प्राइवेट बस संचालक की कथित धमकी के बाद रोडवेज संचालक ने पुलिस से लगाई गुहार
रोडवेज बस संचालक को प्राइवेट बस संचालक ने दी धमकी, प्राइवेट बस में सरकारी बस के समय अवधि को लेकर आपस में हुई झड़प, जिस पर रोडवेज बस संचालक अपनी बस को ले पहुंचा रावला थाने, जहां उन्होंने लिखित में रोडवेज बस संचालकों के प्रति धमकाने व रोजड़ी चौराहे पर से बस ना शुरू कर के बस स्टैंड से शुरू करने की करी मांग, दिन बा दिन प्राइवेट बस वाले कर रहे हैं मनमानी, परमिट कहा से कहा तक ?