logo

ऐतहासिक मामू-भांजा मजार पर आगमी 9 अगस्त को होने वाली उर्स मेला को लेकर तैयारी की बैठक आयोजित

आज नगर के जढुआ स्थित ऐतिहासिक मामू-भांजा मजार पर उर्स मेले की तैयारी तेज हो गयी है। हजरत मामू-भांजा (खानदान-ए-ख्वाजा गरीब नवाज) हिंदलवली के 605वाँ सालाना उर्स मुबारक के मौके पर 9 अगस्त को उनकी दरगाह पर उर्स मेला आयोजित किया जायेगा।
दरगाह की सजावट आदि का कार्य शुरू हो गया है। उर्स मेले की तैयारी पर चर्चा के लिए मामू-भांजा मजार परिसर में शहीद-ए-आजम कमेटी की बैठक बुलायी गयी। अध्यक्षता करते हुए कमेटी के सलाहकार सदस्य मो. जमील मास्टर ने बताया कि शांतिपूर्ण वातावरण में ख्वाजा के आला का सालाना उर्स संपन्न हो इसके लिए पुलिस-प्रशासन को आवेदन देकर आवश्यक कदम उठाने का अनुरोध किया गया है। साफ-सफाई, छिड़काव, रोशनी, अस्थायी शौचालय, पेयजल आदि की व्यवस्था के लिए प्रशासन को लिखा गया है। उन्होंने ने बताया कि कमेटी के लोग 8 अगस्त को सुबह नौ बजे हजरत मामू भांजा के सर मुबारक के चेचर घाट, कुतुबपुर स्थित मजार पर चादरपोशी के लिए जायेंगे। उसी दिन मध्य रात्रि में यहां मजार शरीफ का गुस्ल (अभिषेक) किया जायेगा। 9 अगस्त शनिवार को सुबह में कुरानख्वानी और शाम 5.30 बजे कमेटी के साथ जिला प्रशासन की चादरपोशी, गुलपोशी होगी।फातेहाख्वानी के बाद मुल्क व अवाम में अमन, शांति, एकता-भाईचारा और खुशहाली की दुआएं की जायेंगी। इस दौरान दिन भर अकीदतमंदों के चादर जुलूस और फातेहाख्वानी का सिलसिला चलता रहेगा।
इस संबंध में मुस्लिम समुदाय के लोगों का मानना है कि खुदा इस दिन की नेक दुआं ज़रूर क़बूल करता है।
इस वर्ष मामू-भांजा मज़ार के मुख्य संस्थापक सह शहीद-ए-आज़म कमेटी के सचिव मो. नसीम अहमद अस्वस्थ होने के कारण ईलाज हेतु अहमदाबाद गुजरात में हैं। बीमारी की हालात में भी ज़िला प्रशासन के सभी कार्यक्रमों को सम्पन्न कराने में हर सम्भव मदद और शांति-सुरक्षा पर ध्यान देने की मांग की है।
बैठक में मो. जमील मास्टर, मो. एजाज अहमद लड्डु, मो. अख़्तर रजा गुड्डु, मो. नूर मोहम्मद, मो. आरिफ, मो. अनवर, इमरान, मो. कुर्बान खान, मो. अफ़जल खान, बबलू सुल्तान, उजाले, मो. इरशाद एवं साधु राय इत्यादि सामिल हुवे।

22
1726 views
4 comment