logo

आदरणीय प्रधानमंत्री जी द्वारा किसान सम्मन निधि योजना की किस्त जारी करने पर सभी किसान भाइयों का धन्यवाद किया गया

आज विकासखंड गंगेश्वरी के रहरा ब्लॉक परिसर में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा की किसान सम्मन निधि की 20वीं किस्त जारी की। और इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेंद्र सिंह खड़कवंशी ब्लाक प्रमुख गंगेश्वरी ने किसानों को प्रमाण पत्र वितरण किए व किसानों का सम्मान किया व साथ में रहे रामकुमार ( ADO)। मुकेश चौहान (ADOPP)। राशिद अली (TAC)वीरेंद्र सिंह (ATM)। मनवीर सिंह(ATM) राकेश सिंह (BTM) पंकज सिंह, जितेंद्र सिंह, रहरा ग्राम प्रधान पति नन्हे सिंह, राम प्रकाश सिंह पूर्व प्रधान (रहरई)। विशाल हिंदुस्तानी। अमरपाल सिंह श्याम सिंह सीताराम, वीरपाल सिंह, व समस्त सम्मानित किसान भाई मौजूद रहे

9
176 views