logo

✈️ बलिया को एयर मैप पर लाने की ऐतिहासिक पहल — विधायक उमाशंकर सिंह का बड़ा विज़न!

✈️ बलिया को एयर मैप पर लाने की ऐतिहासिक पहल — विधायक उमाशंकर सिंह का बड़ा विज़न!

बलिया जैसे ऐतिहासिक जनपद के लिए आज एक सुनहरा अध्याय जुड़ने जा रहा है। यह सिर्फ एक घोषणा नहीं, बल्कि भविष्य की उड़ान का पहला पड़ाव है।

रसड़ा विधानसभा क्षेत्र के कर्मठ, जनसेवी और दूरदर्शी विधायक मा० उमाशंकर सिंह जी की लगातार कोशिशों और मजबूत पैरवी का ही परिणाम है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने बलिया में हवाई अड्डा निर्माण को लेकर कदम आगे बढ़ाया है।

मा० मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने बलिया एयरपोर्ट की मांग को गंभीरता से लेते हुए, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) से Pre-Feasibility Study रिपोर्ट तैयार करने का अनुरोध किया है। यह कोई साधारण प्रक्रिया नहीं, बल्कि पूर्वांचल के विकास की आधारशिला है।

इस पहल से न सिर्फ बलिया, बल्कि मऊ, गाजीपुर और बिहार के सीमावर्ती जिलों के लाखों नागरिकों को देशभर से तेज़ और सुविधाजनक हवाई संपर्क मिलेगा। व्यापार, शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यटन के नए द्वार खुलेंगे।

इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर हम बलिया की जनता की ओर से मा० मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी को हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित करते हैं। साथ ही माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से भी निवेदन करते हैं कि बलिया एयरपोर्ट की स्वीकृति की प्रक्रिया को शीघ्रता से पूरा करवाकर इस सपने को ज़मीन पर उतारने में सहयोग करें।

उमाशंकर सिंह जी की सोच सिर्फ आज की नहीं, आने वाले कल की है। वो हर उस मांग पर आवाज़ उठाते हैं जो आमजन की ज़िंदगी को बेहतर बना सके। बलिया एयरपोर्ट की दिशा में उनका यह प्रयास उसी संकल्प की मिसाल है।

बलिया अब उड़ान के लिए तैयार है — और इस उड़ान के पायलट हैं हमारे जनप्रिय विधायक उमाशंकर सिंह जी।

#BalliaAirport
#BalliaDevelopment
#RasraVidhansabha
#UmaShankarSingh
#Amitsinghballia0705

20
1104 views