logo

11 अगस्त 2025 को आ रहे हे बाबा महाकाल तिलावद नगर भ्रमण पर

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ग्राम तिलावद में बाबा महाकाल की शाही सवारी निकाली जाएगी सभी मुख्य मार्ग से महाकाल की सवारी नगर भ्रमण करेगी ग्राम तिलावद में हर वर्ष नवयुवकों के द्वारा बाबा महाकाल की पालकी सजाई जाती है बैंड बाजे के साथ गांव में मुख्य मार्ग से होते हुए पालकी को नगर भ्रमण करया जाता है और ढोल धमाके के साथ सभी माताए बहने युवा साथी नाचते गाते हुए महाकाल की सवारी का आनंद लेते हुए प्रसादी ग्रहण करते हैं दत्तात्रेय आश्रम मढ़ी से महाकाल की सवारी का प्रारंभ होता है उसकी तत्पश्चात पूरे नगर में भ्रमण करते हुए समापन भी दत्तात्रेय आश्रम मढ़ी पर ही होता है वहां पर महा आरती होती है उसके बाद प्रसाद वितरण कर लोग अपने घर को प्रस्थान करते हैं पूरे गांव में हर्षोल्लास का माहौल रहता है इस वर्ष भी 11 अगस्त 2025 वार सोमवार को बाब महाकाल नगर भ्रमण पर आएंगे हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी महाकाल की सवारी निकाली जाएगी

10
70 views