नगर पंचायत फतेहगंजपूर्वी बनी नगरपालिका आगामी अध्यक्षता को बाबा ने ताल ठोकी..
मेरे प्यारे क्षेत्रवासियों आपको जानकर हर्ष होगा कि हमारा नगर पंचायत फतेहगंजपूर्वी का विस्तार नगरपालिका में हो गया है जिसमें अब फतेहगंजपूर्वी नगरपालिका परिसर क्षेत्र में उत्तर में संजय कालोनी से लेकर लेखपाल कालोनी तक व दक्षिण में लखनपुर उचसिया तक परसीमन हुआ...✍️✍️ यह बाबा की जीत है जिसकी लड़ाई वर्षों से चली आ रही है... 🤔नगर देहात के विकास कार्य व राष्ट्रीय स्तर पर नगर की पहचान बनाने हेतु उद्देशित है...✍️✍️ इसलिए आगामी चेयरमैन पद के लिए नगर के संजय कालोनी से तेजतर्रार शिक्षित ईमानदार समाजसेवी अधिवक्ता संजीव रामपाल मिश्रा बाबा मुख्य विजित उम्मीदवार होंगे..आप सभी के सहयोग व आशीर्वाद का आकांक्षी आपका निवेदनार्थी🙏🙏
अधिवक्ता संजीव रामपाल मिश्रा "बाबा"..✍️✍️