logo

जिलाधिकारी वैशाली श्रीमती वर्षा सिंह के द्वारा प्रखंड कार्यालय हाजीपुर व नगर परिषद हाजीपुर में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के तहत दावा आपत्ति निष्पादन हेतु फीता काटकर विशेष कैंप का उद्घाटन किया गया

जिलाधिकारी ने वहां उपस्थित सभी बीएलओ सुपरवाइजर , कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा की अर्हता तिथि 01/08 /2025 के आधार पर विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के क्रम में दिनांक 0/08/ 2025 को मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन किया गया साथ ही दावा आपत्ति प्राप्त करने की अवधि 01/08 /2025 से 01/09 /2025 तक है । आम नागरिकों को विशेष सुविधा उपलब्ध कराने की दृष्टिकोण से दिनांक 01/08/ 2025 से दिनांक 01/09 /2025 तक प्रत्येक दिन लगातार पूर्वाह्न 10:00 से 5:00 बजे अपराह्न तक विशेष कैंप की व्यवस्था की गई है यह कैंप प्रत्येक प्रखंड सह अंचल कार्यालय तथा सभी कार्यपालक पदाधिकारी /नगर पंचायत /नगर परिषद के कार्यालय में अवस्थित हैं विशेष कैंप में निम्नलिखित सुविधा उपलब्ध रहेंगे ऐसे पात्र नागरिक जिनका नाम किसी कारणवश प्रारूप निर्वाचन सूची में शामिल नहीं है या 01/07/2025 को अर्हता प्राप्त नागरिक स्वयं प्रपत्र 6 ,घोषणा पत्र एनेक्सचर डी एवं अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ समर्पित कर सकते हैं ।
निर्वाचक अपने नाम के स्थानांतरण /संशोधन हेतु स्वयं प्रारूप 8 एवं अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ समर्पित कर सकते हैं, बिहार के बाहर के आवेदक के संदर्भ में प्रपत्र 8 के साथ घोषणा प्रपत्र और एनेक्सचर डी भी संलग्न करना होगा ऐसे आवेदक जिनका नाम बिहार के बाहर किसी और अन्य राज्य की निर्वाचन सूची में दर्ज है और अपना नाम बिहार के निर्वाचन सूची में स्थानांतरित करना चाहते हैं उन्हें निर्धारित प्रारूप 8 के साथ घोषणा प्रपत्र के साथ एनेक्सचर डी संलग्न करना होगा करना होगा। प्रारूप निर्वाचन सूची में शामिल मतदाताओं के विरुद्ध आक्षेप करता स्वयं प्रपत्र 7 में आपत्ति दर्ज कर सकते हैं।
दिव्यांग एवं वृद्धजन जिन्हें विशेष कैंप में पहुंचने में कठिनाई है उनसे बी एल ओ उनके घर-घर जाकर विहित आवेदन पत्र प्राप्त करेंगे। बी एल ओ के बारे में भी जानकारी दी जाएगी।
प्रत्येक कैंप में संबंधित जिले के कोई भी मतदाता अपना आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं प्रत्येक दिन कार्य दिवस समाप्ति के पश्चात संबंधित ए ई आर ओ का यह दायित्व होगा कि प्राप्त सभी आवेदन पत्रों को विधान सभावाद मतदान केंद्र बार अलग-अलग कर संबंधित ERo,AERO,BLO, को उपलब्ध कराएंगे जिसका निष्पादन विहित प्रक्रिया अनुसार संबंधित BLO,AERO,ERO करेंगे।
उक्त अवधि में आवेदक दस्तावेज फोटो भी उपलब्ध करा सकते हैं।
हर आवेदक को उसके आवेदन की पावती भी अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराई जाएगी।
साथ ही जिला पदाधिकारी ने सभी से गुणवत्ता कायम रखते हुए। ससमय दावा आपत्ति का निष्पादन करने की अपील की बैठक में अपर समाहर्ता वैशाली, प्रखंड विकास पदाधिकारी हाजीपुर, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद हाजीपुर, विशेष कार्य पदाधिकारी, अंचल अधिकारी हाजीपुर, एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी संबंधित बीएलओ, बी एल ओ सुपरवाइजर, आदि उपस्थित थे।

15
1833 views