logo

सेवानिवृत्त पर विदाई : महाविद्यालय के लैब अटेंडेंट कर्मचारी को सेवानिवृत्त होने पर दी गई विदाई

तलवाड़ा - होशियारपुर, 31 जुलाई ( अर्श ) : स्थानीय महंत राम प्रकाश दास राजकीय महाविद्यालय, तलवाड़ा ( होशियारपुर ) के लैब अटेंडेंट कर्मचारी रजिंद्र कुमार के सेवानिवृत्त होने पर गुरुवार को कॉलेज के प्रिंसिपल, शिक्षक व कर्मचारियों ने विदाई दी । कॉलेज परिवार द्वारा आयोजित विदाई समारोह को संबोधित करते प्राचार्य गुरमीत सिंह ने कहा कि सेवानिवृत्त हो रहे रजिंद्र कुमार साढ़े तीन दशक से अधिक समय तक इस कॉलेज में ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठ कर्मचारी के तौर पर कार्य किए हैं । इस से पहले उन्होंने दो साल तक राजकीय महाविद्यालय,पोजेवाल ( होशियारपुर ) में चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी के तौर पर काम किया है । इनके द्वारा कॉलेज में दिए गए महत्वपूर्ण योगदान के लिए धन्यवाद करना चाहता हूँ ।
दफ्तरी स्टाफ में से जूनियर सहायक गुरदयाल सिंह ने कहा कि रजिंद्र कुमार बहुत ही मेहनती व लग्न से काम करने वाले व्यक्ति रहे । उनके द्वारा कॉलेज में निष्ठा पूर्वक किए गए कार्य के लिए, वह सदा स्मरणीय रहेंगे ।
सेवानिवृत्त कर्मचारी रजिंद्र कुमार ने कहा कि जो यहां आप लोगों के साथ वक्त बिताया, शायद मैं उसे कभी भी वापस नहीं ला सकता । उन्होंने कहा कि अपने नौकरी काल में किसी का दिल दुखाया हो तो मैं उसके लिए आपसे क्षमा मांगता हूं , साथ ही ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि आप सब लोग जहां भी रहे, खुशियां सदैव आपके साथ रहे ।
इस मौके पर प्राचार्य, प्राध्यापक व कर्मचारी संघ की ओर से सेवानिवृत्त कर्मी को फूल माला उपहार दे विदाई दी गई ।
इस अवसर पर प्रो. सीमा जस्ल, प्रो. दर्पण चौधरी, प्रो. प्रीति चौधरी, कॉलेज रजिस्टर प्रो. अजय कुमार अर्श, प्रो. जसवंत सिंह, प्रो. नीना भारद्वाज, प्रो. मोनीशा शर्मा, प्रो.अकबाल सिंह, प्रो. जतिंद्र कुमार, दफ्तरी स्टाफ में से जूनियर सहायक शबनम कुमार, जूनियर सहायक किशोरी लाल, एस.एल.ए जसवीर सिंह इत्यादि उपस्थित थे।

406
15474 views