logo

सीएचसी अटेली में पहली बार सफलतापूर्वक सीज़ेरियन से हुआ प्रसव

पंकज यादव, मंडी अटेली। हरियाणा सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में किए जा रहे सुदृढ़ीकरण प्रयासों की दिशा में आज एक बड़ी उपलब्धि दर्ज हुई। महेन्द्रगढ़ जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अटेली में पहली बार सफलतापूर्वक सीज़ेरियन सेक्शन के माध्यम से प्रसव कराया गया। यह उपलब्धि क्षेत्रीय मातृ-शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को एक नई दिशा देने वाली है।
गांव बोचड़िया, अटेली निवासी सोनू यादव पत्नी अमरजीत सिंह ने इस सर्जरी के माध्यम से 2.6 किलोग्राम की स्वस्थ कन्या को जन्म दिया। ऑपरेशन पूर्णतया सुरक्षित एवं सफल रहा, जिसमें चिकित्सकीय टीम की विशेषज्ञता और समर्पण का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
ऑपरेशन टीम में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सोनम, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. जितेन्द्र, एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डॉ. प्रियंका, महिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. तनेजा यादव तथा एफआरयू अटेली का अनुभवी पैरामेडिकल स्टाफ शामिल रहा।
इस विशेष अवसर पर एफआरयू अटेली के प्रभारी डॉ. विजय कुमार यादव, नागरिक अस्पताल नारनौल से डॉ. हर्ष चौहान तथा कार्यालय सिविल सर्जन, नारनौल से संदीप कुमार (डी.पी.एम.) ने समन्वय और निगरानी में सक्रिय भूमिका निभाई।

उल्लेखनीय है कि महेन्द्रगढ़ जिले में चार एफआरयू — नारनौल, महेन्द्रगढ़, कनीना और अटेली — संचालित हैं, जिनमें अटेली और कनीना में यह सेवा हाल ही में प्रारंभ की गई है।
स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ और सशक्त बनाने हेतु निरंतर कार्य कर रही है।

234
11180 views