logo

36000 हजार दम पत्तियों ने हेरा फेरी कर ली किसान सम्मान निधि। कृषि विभाग ने चिन्हित कर पोर्टल से किया डिलीट होगी रिकवरी

कल किसानों के खाते में भेजी जाएगी पीएम किसान की 20वीं किस्त।
प्रतापगढ (31) जुलाई)
बेल्हा बेल के 36 हजार ऐसे दंपती मिले हैं जो फर्जी तरीके से किसान सम्मन निधि का लाभ ले रहे थे उन्हें कृषि विभाग ने चिन्हित कर लिया है इनका डाटा पोर्टल से डिलीट करने के साथ ही इनसे रिकवरी की तैयारी की जा रही है अब पति-पत्नी में से सिर्फ एक को ही इसका लाभ मिल सकेगा
2 अगस्त को भारत सरकार द्वारा किसान सम्मान निधि 20 वी किस्त किसानों के खाते में भेजी जाएगी प्रधानमंत्री बटन दबाकर इसे किसानों के खाते में भेजेंगे वैसे तो सरकार ने कहा था कि फार्मर रजिस्ट्री न कराने वाले किसानों को पीएम किसान का लाभ नहीं मिलेगा लेकिन इस तरह का अभी तक कोई लिखित आदेश कृषि विभाग में नहीं आया है जिले 614879किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है इनमें से 2 लाख 2 लाख 80000 से अधिक किसानों ने फार्मर रजिस्ट्री करा ली वहीं सरकार के निर्देश को जिले में पीएम किसान का लाभ लेने वाले 36000 हजार दंपतियों को कृषि विभाग ने चिन्हित कर लिया है इनकी उनका डाटा पोर्टल से डिलीट कर दिया गया है इनमें अधिकांश ने तीन से चार किस्त ली विभाग इनसे रिकवरी भी करेगा।

26
1015 views