logo

देशभर के टोल प्लाजा से हर दिन हो रही 168 करोड़ रुपये की कमाई..........

Abhishek Raj
Palia kalan kheri
Social media activist

*देशभर के टोल प्लाजा से हर दिन हो रही 168 करोड़ रुपये की कमाई, सरकार ने लोकसभा में दी जानकारी*...

केंद्र सरकार ने कहा कि टोल प्लाजा से वसूली में मिलने वाला राजस्व केंद्रीय समेकित निधि में जाता है और उसी से सड़कें बनती हैं और उनकी मरम्मत होती है.

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने सांसद दरोगा प्रसाद सरोज के एक सवाल का जबाव देते हुए लोकसभा में बताया कि देश में 1,087 टोल प्लाजाओं से हर दिन 168 करोड़ रुपये की कमाई हो रही है.

बुढ़नपुर–वाराणसी सड़क के बारे में सरकार ने जानकारी दी कि यह सड़क दो हिस्सों में बनी है. बुढ़नपुर से गोंसाई की बाजार बायपास तक और गोंसाई की बाजार बायपास से वाराणसी तक इसकी कुल लागत 5,746.97 करोड़ रुपये है और अब तक टोल वसूली 73.47 करोड़ रुपये की हुई है.

42
1541 views