logo

सेंधवा विधानसभा में शराब तस्करी का मुद्दा भोपाल विधानसभा में गूंजा







सेंधवा विधानसभा में शराब तस्करी का मुद्दा, भोपाल विधानसभा में गूंजा

भोपाल/सेंधवा, 1 अगस्त 2025 —

सेंधवा विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री मोंटू सोलंकी ने हाल ही में शराब तस्करी और इसमें पुलिस प्रशासन की कथित संलिप्तता का गंभीर मुद्दा मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र में जोरदार तरीके से उठाया। इस विषय को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री उमंग सिंघार द्वारा भी प्रमुखता से उठाया गया।

श्री सोलंकी ने आरोप लगाया कि सेंधवा ग्रामीण थाना प्रभारी दिलीप पुरी और उनकी टीम ने पंजाब से आई शराब से भरे ट्रक में 1000 से अधिक पेटियाँ होने के बावजूद केवल 545 पेटियों की जब्ती दर्शाई। शेष पेटियों को कथित रूप से बाजार में बेच दिया गया। साथ ही, शराब को छिपाने के लिए उपयोग की गई सड़े मक्के की बोरियों को भी बेचे जाने का आरोप लगाया गया। विधायक ने इसे पुलिस प्रशासन की छवि को धूमिल करने वाला कृत्य बताया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए निमाड़ रेंज के डीआईजी श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर बड़वानी पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डाबर ने जांच के आदेश दिए। प्रारंभिक कार्रवाई के तहत सेंधवा ग्रामीण थाना प्रभारी दिलीप पुरी, सहायक उपनिरीक्षक चंद्रशेखर पाटीदार व आशीष पंडित, और हेड कांस्टेबल तरुण राठौर व विनोद मीणा को लाइन हाजिर किया गया। इसके बाद इंदौर रेंज के आईजी श्री अनुराग ने इस कार्रवाई को अपर्याप्त मानते हुए पांचों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया।

विधानसभा में श्री सोलंकी ने मांग की कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जाए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि सेंधवा ग्रामीण थाना "भ्रष्टाचार का अड्डा" बन गया है और यह क्षेत्र की सामाजिक व्यवस्था को गंभीर नुकसान पहुँचा रहा है।

वहीं नेता प्रतिपक्ष श्री उमंग सिंघार ने सरकार की शराब नीति पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि नई नीति ने आदिवासी क्षेत्रों को शराब तस्करी का अड्डा बना दिया है। उन्होंने कहा, “जब पुलिस खुद शराब बेचने लगे, तो शासन व्यवस्था पर सवाल उठना स्वाभाविक है। यह शासन प्रशासन की पूरी साख को चुनौती दे रहा है।”

यह मुद्दा अब केवल सेंधवा क्षेत्र तक सीमित नहीं रहा, बल्कि पूरे मध्य प्रदेश में शराब तस्करी और प्रशासनिक भ्रष्टाचार के खिलाफ जनचेतना और बहस का केंद्र बन गया है।

विधायक श्री मोंटू सोलंकी और नेता प्रतिपक्ष श्री उमंग सिंघार ने जनता के हितों की रक्षा के लिए इस मामले में कठोर और निर्णायक कदम उठाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की है।




91
7553 views