logo

शहीद उधम सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुण्यतिथि मनाई

मंदसौर। जलियाबाला बाग हत्याकांण्ड का बदला लेने वाले अमर शहीद उधम सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर 31 जुलाई गुरूवार को रेल्वे स्टेशन सर्कल स्थित उधम सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके बलिदान को याद किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनिल कियावत, मंडल अध्यक्ष विनोद डगवार, अरविंद सारस्वत, पूर्व मंडल अध्यक्ष अजय आसेरी, विनय दुबेला सहित समस्त पदाधिकारीगण, पार्षदगण एवं पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इससे पुर्व शहीद उधम सिंह जनमंच मंदसौर के सदस्यों ने उधम सिंह की पुण्यतिथि पर प्रतिमा को माल्यार्पण कर उनके बलिदान, देशभक्ति, साहस और न्याय वाली कार्यशैली से प्रेरणा लेने की शपथ ली गई है। शहीद उधम सिंह की पुण्यतिथि पर कई सामाजिक संगठनों ने प्रातः से ही अलग अलग गु्रप मे श्रद्धांजलि अर्पित की।

10
442 views