logo

निर्वाचक नामावली के आगामी गहन पुनरीक्षण के दृष्टिगत जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने की अध्यक्षता

बलिया। निर्वाचक नामावली के आगामी गहन पुनरीक्षण के दृष्टिगत जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को ई0वी0 एम0/वी0वी0पैट गोदाम के निरीक्षण के पूर्व ई0वी0एम0 वेयरहाउस के प्रांगण में समस्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की एक बैठक आयोजित की गयी। जिसमें जनपद में अवस्थित विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों यथा 357-बेल्थरारोड (अ०जा०) 358-रसड़ा, 359-सिकन्दरपुर, 360-फेफना, 361- बलिया नगर, 362- बांसडीह एवं 363- बैरिया से संबंधित सामान्य सूचनाओं यथा मतदान स्थल, मतदान केन्द्र, निर्वाचको की संख्या, जेण्डर रेशियो, ई०पी० रेशियो के साथ-साथ आगामी गहन पुनरीक्षण के परिप्रेक्ष्य में पुनरीक्षण पूर्व गतिविधियों के अंतर्गत 1200 से अधिक मतदाताओं वाले मतदेय स्थलों के सम्भाजन पश्चात मतदेय स्थलों की संख्या में सम्भावित वृद्धि संबंधी सूचना से बैठक में उपस्थित समस्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि०/रा0)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार गुप्ता एवं मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन सिंह, समस्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों डॉ प्रदीप कुमार जिलाध्यक्ष, रविंद्र नाथ यादव, पंकज पटेल, महफूज आलम, रामकृपाल यादव एवं राजेंद्र चौधरी आदि उपस्थित रहे।

3
136 views