logo

पीएनबी रक्षक प्लस स्किम के तहत रु 1 करोड़ की बीमा राशि प्रदान की

बलिया। पंजाब नैशनल बैंक , मऊ मंडल के बलिया जनपद की शाखा बलिया, द्वारा सड़क दुर्घटना में मृतक इम्तियाज़ अहमद, वरिष्ठ लिपिक, थाना रसड़ा, की पत्नी श्रीमती जाहिदा खातून को पीएनबी रक्षक प्लस स्किम के तहत रु 1 करोड़ की बीमा राशि प्रदान की गई । जिलाधिकारी बलिया , मंगला प्रसाद सिंह ,अंचल प्रबंधक वाराणसी दीपक सिंह , मंडल प्रमुख,मऊ अमित कुमार द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय में शहीद की नॉमनी पत्नी जाहिदा खातून को यह चेक प्रदान किया गया।

नैशनल बैंक के अंचल प्रमुख श्री दीपक सिंह ने मृतक को नमन किया और उनके परिजनों को संबल देते हुए कहा कि पीएनबी रक्षक प्लस स्किम के तहत मिलने वाली बीमा राशि को लाभार्थी तक त्वरित रूप से पहुंचाने के लिए पीएनबी प्रतिबद्ध है । सेना और पुलिसकर्मियों के लिए हमारा बैंक, रक्षक स्किम के तहत नई योजनाएं भी लाया है जिसमें जवानों, आर्मी पेंशनर , अग्निवीर , पुलिस के लिए 50 लाख से 1.5 करोड़ तक कि बीमा राशि का प्रावधान है । इसके साथ ही आम सैलरी धारकों के लिए भी विभिन्न श्रेणियों में अधिकतम 2.5 करोड़ तक कि बीमा राशि का लाभ एवं कई लाभकारी सुविधाएं भी प्रदान की जाती है। इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए कोई शुल्क भी नही है ग्राहक अपने खाते में योजना हेतु निर्धारित राशि रखे और सभी सुविधाएं स्वतः उन्हें मिलने लगेंगी।

जिलाधिकारी बलिया मंगला प्रसाद सिंह ने पीएनबी की सराहना करते हुए कहा कि बैंक द्वारा प्रदान की गयी बीमा राशि से मृतक के परिजनों को जो वित्तीय सहायता मिली है उससे परिवार को काफी राहत मिली है । मंडल प्रमुख अमित कुमार ने कहा कि पीएनबी अपने सभी सैलरी धारकों को उनके खाते में जमा सैलरी के आधार पर अधिकतम 2.5 करोड़ रु का बीमा लाभ दे रहा है जिसके लिए कोई अन्य शुल्क नही लिया जाता है । ऐसी ही योजना किसानों और महिलाओं के लिए भी है। जाहिदा खातून और उनके परिवारजनों ने पीएनबी का धन्यवाद करते हुए कहा कि बीमा राशि के त्वरित निष्पादन से उनके परिवार को काफी राहत मिली है। इस अवसर पर शाखा प्रमुख बलिया राजेश कुमार उपस्थित रहें।

5
197 views