logo

चिरावण्डा करौली विद्यालय

चिरावण्डा करौली विद्यालय आप सभी को नमस्कार आशा करता हूं आप सभी ठिक है
आज अपने गांव कि स्कूल में गये थे स्कूल के 4 कमरों कि हालत बहुत ही बिगड़ी हुई है ये कभी भी गिर सकतें हैं
इसके बारे में जब प्रिंसिपल सर से बात किया तो उन के द्वारा बताया गया कि इसकी शिक़ायत उनके द्वारा 31.07.2024 से लेकर अभी तक 4 बार शिकायत कि जा चकि है लेकिन अभी तक कुछ भी नहीं हुआ है
आप सभी गांव आओगे तो क्यों ना बालाजी मंदिर पर रक्षाबंधन के दिन सायं 5 बजे एकत्रित होकर इस का समाधान निकाला जाये।
और भी हमारे गांव कई समस्याएं हैं उन पर भी चर्चा हो जायेगी
अगर आप सभी इस बात से सहमत हो तो इस ग्रुप पर सहमति दे।

62
1001 views