logo

बिजली विभाग की लापरवाही दे रही मौत को न्योता, सीएम विंडो बना मज़ाक प्रशासन मूकदर्शक

मनोज जोगी, फतेहाबाद | 31 जुलाई
भाटिया कॉलोनी फतेहाबाद में बिजली विभाग की घोर लापरवाही किसी भी वक्त बड़ा हादसा करा सकती है। गली नंबर 8 और 9 के बीच कीर्तीनगर रोड पर निजी प्लाट के अंदर गड़ा बिजली पोल खतरे की घंटी बन चुका है। पोल के इर्द-गिर्द खुले तार और गड्ढा मौत को खुला न्योता दे रहे हैं।

स्थानीय निवासियों का आरोप है कि बिजली विभाग ने बिना किसी सूचना व अनुमति के बिजली की लाइनें लोगों के प्लाटों के अंदर से गुजार दी हैं। खास बात यह कि यह पोल आज भी एक निजी प्लाट की नींव के अंदर करीब एक फुट तक गड़ा हुआ है।

शिकायतकर्ता मनोज ने बताया कि इस विषय में कई बार SDO, XEN, SC सहित उच्चाधिकारियों से लेकर सीएम विंडो और बिजली मंत्री तक को शिकायत दी गई, मगर हर बार फर्जी रिपोर्ट भेजकर मामले को दबा दिया गया।

"हमसे ही लाइन हटवाने का खर्चा मांगा जा रहा है, यह खुला भ्रष्टाचार है," – स्थानीय निवासी।

लोगों ने मांग की है कि इस लापरवाही के जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए, पोल को तुरंत हटाया जाए और दोषियों के खिलाफ पुलिस केस दर्ज हो। यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो यह जानलेवा साबित हो सकता है।

12
495 views