logo

श्योपुर की बाड़ के चपेट में आने से बाप बेटे की दर्दनाक मौत

श्योपुर की बाढ़ का हृदयविदारक मंज़र
श्योपुर में पार्वती नदी की बाढ़ ने किस कदर कहर ढाया है, यह जानकर मन विचलित हो उठा है। आमलदा गाँव के शिवम यादव और राजू यादव, पिता-पुत्र, जो परसों रात से लापता थे, आज सुबह नदी किनारे अपने खेत में मृत पाए गए।
यह तस्वीर दिल दहला देने वाली है। ऐसा लगता है कि पिता और पुत्र ने अंतिम क्षण तक एक-दूसरे का साथ नहीं छोड़ा, और बचने की हर संभव कोशिश की होगी। ।
इस दुख की घड़ी में, हम शिवम और राजू यादव के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। ईश्वर उन्हें इस असहनीय पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करें।

48
566 views