ओल्ड पेंशन स्कीम राज्य अस्तरीये मांग जारी
डेहरी 212 विधान सभा
आज दिनांक 29,7,2025
स्थान पी एएंड एस बिंदिया होटल डेहरी ऑन सोन रोहतास बिहार जन सुराज पार्टी के सूत्रधार संयोजक आदरणीय प्रशांत किशोर जी के नेतृत्व में रोहतास जिले के प्रबुद्ध लोगों में सभा का आयोजन किया गया जिसमें बिहार बदलाव और सिस्टम के सुधार पर चर्चा के साथ-साथ पार्टी के नगर अध्यक्ष व अभियान समिति संयोजक आरके सिंह द्वारा
1राज्य के कर्मचारी ops ओल्ड पेंशन स्कीम
2. बिहार में झारखंड राज्य की तरह अधिवक्ता समान पेंशन योजना ।
3. डेहरी को जिला बनाने , सर्विस सेक्टर का बढ़ावा, सोन मरीन ड्राइव, मटियाव डैम, रिंग रोड, Heritage development, इन सभी क्षेत्रीय मुद्दे को भी पत्र द्वारा रखा गया जिसमें टीम देहरियन, योग भागी रोग ग्रुप, और पूर्व सैनिक कल्याण संघ की सभी सहभागिता रही
4. मीडिया बांधूवो के लिए समान पेंशन योजना
की जोरदार तरीके से आवाज उठाया गया और पार्टी के मेनिफेस्टो में डालने का मांग किया गया।
जय संविधान जय बिहार