logo

जन सुराज पार्टी की बैठक में उठी डेहरी को जिला बनाने और ओल्ड पेंशन स्कीम बहाली की मांग


डेहरी ऑन सोन, रोहतास (बिहार), 29 जुलाई 2025
जन सुराज पार्टी के सूत्रधार और संयोजक आदरणीय प्रशांत किशोर जी के नेतृत्व में आज डेहरी ऑन सोन स्थित पी ए एंड एस बिंदिया होटल में रोहतास जिले के प्रबुद्ध नागरिकों की एक विशेष सभा का आयोजन किया गया। सभा में बिहार के संपूर्ण बदलाव और सिस्टम में सुधार को लेकर गहन चर्चा हुई।


इस अवसर पर पार्टी के नगर अध्यक्ष एवं अभियान समिति संयोजक श्री आर.के. सिंह ने राज्यस्तरीय व स्थानीय मुद्दों को सामने रखा, जिनमें प्रमुख रूप से निम्नलिखित शामिल रहे:

  1. राज्य के कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना (OPS) की बहाली
  2. बिहार में भी झारखंड की तर्ज पर अधिवक्ताओं के लिए समान पेंशन योजना
  3. डेहरी को जिला का दर्जा देने की मांग
  4. सर्विस सेक्टर को बढ़ावा देना, सोन मरीन ड्राइव का विकास, मटियाव डैम और रिंग रोड निर्माण, हेरिटेज क्षेत्र का संरक्षण
  5. मीडिया बंधुओं के लिए भी समान पेंशन योजना की मांग


इन सभी मुद्दों को एक ज्ञापन के माध्यम से पार्टी नेतृत्व को सौंपा गया, जिसमें टीम देहरियन, योग भागी रोग ग्रुप और पूर्व सैनिक कल्याण संघ की सक्रिय सहभागिता रही।


सभा में यह भी मांग की गई कि उपरोक्त मुद्दों को पार्टी के आगामी घोषणापत्र (मेनिफेस्टो) में शामिल किया जाए।


सभा का समापन "जय संविधान, जय बिहार" के नारों के साथ किया गया।


16
14456 views