logo

सोनिया विहार में बिना मतलब के जाम लोग परेशान होते रहे ओर ट्रैफिक पुलिस सोते रहे।

सोनिया विहार के पास नानकसर से पुष्टा 3 तक डेली का जाम होता है जिसके कारण लोगों को बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ता है, अगर हम ट्रैफिक पुलिस की बात करे तो ट्रैफिक पुलिस का कोई पता नहीं है!
ये ट्रैफिक पुस्ता पे कट मार्ग होने से लगता है, ओर कोई भी पुलिस जाम हटाने के लिए तैयार नहीं है!
बहुत बार जब जनता को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है तो जनता को खुद ही इस समस्या के निधान के लिए सड़क पर उतरना पड़ता है, बहुत ही शर्म की बात है नेता लोग बाते करते है कि हमारे आने के बाद समाधान मिलेगा लेकिन आने के बाद दिखाई भी नहीं देते है, डबल रोड होने के बाद भी सिंगल रोड का इस्तमाल किया जाता है जिसके कारण यहां के स्थानीय लोगों को अक्सर इस समस्या का सामना करना पड़ता है!

48
501 views