आज दिनांक 30/07/2025 को हायर सेकंडरी स्कूल पेटला में संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया
सीतापुर जिला सरगुजा छत्तीसगढ़
सूरजभान गुप्ता भारत न्यूज़ 24
मोबाइल नंबर 62670 27638
पेटला शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष विजय गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे । और
साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला सदस्य श्री शिव भरोस बेक जी, जनपद सदस्य श्री सुशील कुमार मराबी जी, सासंद प्रतिनिधि श्री दिलेश्वर बेहरा जी, ABO महेश सोनी जी, प्रेम गुप्ता जी,प्रेम बेहरा जी एवं पंच साथी सुखेचंद नागवंशी जी, ऋषि गुप्ता जी, जयपाल लकड़ा जी, दिनेश कुजूर जी, सुरेश एक्का जी, गुड़ा बड़ा जी,सर्वेश्वर कुजुर जी, दिनाकरण पन्ना जी सहित संकुल के समस्त स्टॉप शामिल रहे ।
और साथ ही सभी नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं को तिलक लगाकर मिठाई खिलाए एवं किताब व स्कूल ड्रेस निशुल्क वितरण किया गया।
छोटे बच्चों द्वारा सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम दिया गया और साथ ही सभी स्टॉप द्वारा बहुत ही कम समय में सुंदर आयोजन किया ....