logo

6 लेन रोड अयोध्या से बलरामपुर तक देगी रफ्तार, पूर्वांचल से वेस्ट यूपी तक मिलेगी सीधी कनेक्टिविटी ,आवा-गमन को मिलेगी बड़ी राहत..

देवीपाटन मंडल क लोगों को जाम के झाम से छुटकारा मिलने वाला है. बलरामपुर जिले की रोड को अब सिक्स लेन बनाने की तैयारी है. इस सड़क से न केवल आसपास के जिलों का सफर आसान करेगी बल्कि नेपाल के लोगों के साथ रामनगरी अयोध्या तक फर्राटेदार सफर होगा

दरअसल, पहले अयोध्या से गोंडा के बीच सिक्स लेन हाईवे बनाने की योजना थी, जो करीब 36 किलोमीटर का था लेकिन इस प्रोजेक्ट में सर्वे के दौरान बदलाव किया गया. जिसके बाद इसका विस्तार गोंडा की जगह बलरामपुर तक कर दिया गया.
यह अयोध्या में बन रहे रिंग रोड के पास से गुजरेगा, जो गोंडा के रास्ते बलरामपुर तक जाएगा. यहां इसे गोरखपुर-शामली एक्सप्रेसवे से कनेक्ट किया जाएगा. हाईवे की लंबाई करीब 65 किलोमीटर होगी.
एनएचएआई अयोध्या खंड के अधिशासी अभियंता एसके मिश्र ने बताया कि पहले अयोध्या से गोंडा तक छह लेन सड़क बनाने का प्रस्ताव था, लेकिन अब इसे बलरामपुर जिले तक बढ़ा दिया गया है। कार्ययोजना को अनुमोदन मिलने के बाद छह लेन मार्ग के निर्माण के लिए कार्रवाई शुरू की जाएगी। उन्होंने बताया कि सिक्स लेन मार्ग बनाने के लिए करीब 90 मीटर चौड़ाई में जमीन ली जाएगी। इसके लिए भूमि का अधिग्रहण भी किया जाएगा। भूमि अधिग्रहण के बाद 30 से 40 मीटर चौड़ाई वाली डिवाइडरयुक्त सड़क बनाई जाएगी।


1
88 views