logo

YashRaj Tour And Travels टैक्सी सर्विस

 यशराज टूर एंड ट्रेवल्स चाईबासा में एक जाना पहचाना नाम हो गया है,लगभग 7 महीने पहले शुरू हुई ये कम्पनी आज हर ट्रेवल करने वाले के जुबां पर इसका नाम है।यशराज टूर एंड ट्रेवल्स सबसे सस्ती टैक्सी सर्विस चाईबासा से बाहर आने जाने वाले यात्रियों के लिए उपलब्ध करवा रही है।कंपनी का कहना है कि लॉकडाउन में हमारी कोशिश है कि यात्रियों को कम से कम रेट में टैक्सी सर्विस उपलब्ध करवाएं।लॉकडाउन में गाड़ियों को रोज सेनिटाइज करना पड़ता है पर फिर भी हम लोगों से सेनिटाइजर का चार्ज नहीं लेते हैं।
शायद यही कारण है कि मात्र 7 महीने में इसके बहुत सारे कस्टमर बन गए हैं।

79
22512 views
  
41 shares