
युवा भारत के निर्देशानुसार सार्वजनिक स्थानों पर किया गया पौधा रोपड़
युवा भारत युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार सैंपऊ ब्लॉक जिला धौलपुर में स्वामी विवेकानंद युथ क्लब फूलपुरा के द्वारा विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर " एक पेड़ मां के नाम "में मां के सम्मान और पर्यावरण संरक्षण की अनोखी पहल के तहत छायादार व फलदार पेड़ लगाए गए! युवा द्वारा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के अधीनस्थ मेरा युवा भारत केंद्र, सैंपऊ ब्लॉक के गांव फूलपुरा के खेल मैदान एवं स्कूल एवं तालाब के किनारे लगाए तथा सम्पूर्ण पंचायत में 100_200 पौधे लगाए गए! "एक पेड़ मां के नाम"अभियान की शुरुआत हुई|my भारत स्वयंसेवको ने मां के नाम पर पेड़ लगाए और पर्यावरण बचाने के साथ मां के लिए प्यार और सम्मान दिखाया|कार्यक्रम का मकसद आमजन को पेड़ लगाने की भावनाओं से जोड़ना था|आकाश राजपूत
(my भारत स्वयंसेवक) ने कहा जब हम मां के नाम पेड़ लगाते हैं तो वह सिर्फ पेड़ नहीं होता बल्कि मां के लिए याद और प्रकृति को बचाने का तरीका बन जाता है विशेषज्ञों के मुताबिक़ एक पेड़ हर साल करीब 22 किलो कार्बन डाई ऑक्साइड सोखता है और हमे ऑक्सीजन देता हैं|पेड़ हमे छाया, फल, दवाइयों के गुण और सुंदरता भी देते हैं|पेड़ो के बीच योग और ध्यान करना मन को भी शांति देता हैं यह अभियान सिखाता है कि हम संस्कार, पर्यावरण और समाज की जिम्मेदारी को एक साथ जोड़ सकते हैं|हर पेड़ हरियाली नहीं मां के लिए एक प्यार भरा तोहफा भी है|इस वृक्षा रोपड़ कार्यक्रम में my भारत के सैंपऊ स्वयंसेवक आकाश राजपूत, बाड़ी स्वयंसेवक नरेंद्र कुमार, SHERA LODHA, विक्रम राजपूत, बंटी लोधा, रामविलाश लोधा, सत्यवीर लोधा, रामप्रवेश प्रजापति, रिंकू प्रजापति, हरेश प्रजापति, उदयसिंह सविता, मीना सविता, सुनीता सविता, राजकुमारी राजपूत, जयपाल व स्थानीय अन्य युवा भी उपस्थित रहे|