logo

तेंदूखेड़ा तहसील के आधा दर्जन गांव बाढ़ की चपेट में, जनजीवन अस्त-व्यस्त

दमोह/तेंदूखेड़ा///
29 जुलाई की रात हुई मूसलाधार बारिश ने व्यारामा नदी में भयंकर उफान ला दिया, जिससे तेंदूखेड़ा तहसील के कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए। खासकर कोसमदा, झमरा, खमतरा, तारादेही, सतापेरी, खमरिया और शिवलाल सारा गांवों में स्थिति अत्यंत गंभीर रही।

बाढ़ का पानी घरों में घुस गया, जिससे राशन सामग्री – गेहूं, चावल, दाल आदि भीग गए। कई घरों में कीचड़ भर गया और मवेशी बह जाने की भी सूचना मिली है। ग्रामीणों ने किसी तरह पेड़ों, छतों और ऊंची जगहों पर शरण लेकर अपनी जान बचाई।

आज दमोह जिले के कलेक्टर महोदय एवं भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ता प्रभावित गांवों का निरीक्षण करने पहुंचे। संगठन के कार्यकर्ताओं ने प्रशासन के सहयोग से स्कूलों और पंचायत भवनों में भोजन व्यवस्था शुरू करवाई है।

कलेक्टर ने मौके पर ही बाढ़ पीड़ित परिवारों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए और उन्हें शीघ्र मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।

ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि जल्द से जल्द राहत एवं पुनर्वास के कदम उठाए जाएं ताकि जीवन फिर से पटरी पर लौट सके।

7
81 views