logo

अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा ने विश्वकर्मा पूजा पर सार्वजनिक अवकाश की मांग को लेकर मंडलायुक्त गोरखपुर को सौंपा ज्ञापन

गोरखपुर । अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा ने 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग को लेकर आज मंडलायुक्त गोरखपुर को एक ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन महासभा के मंडल अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश वर्मा की अध्यक्षता में प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर महासभा के प्रमुख पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें श्री महाश्रय शर्मा (राष्ट्रीय महासचिव), श्री राजेश्वरी प्रसाद विश्वकर्मा (राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष), श्री सुरेश विश्वकर्मा (मंडल महामंत्री), श्री दयानंद शर्मा (अध्यक्ष, श्री विश्वकर्मा पंचायत मंदिर समिति, गोरखपुर), श्री विवेकानंद विश्वकर्मा (कोषाध्यक्ष विश्वकर्मा सेवा संस्थान गोरखपुर), श्री अनिरुद्ध शर्मा (जिला अध्यक्ष, महाराजगंज), श्री रामेश्वर वर्मा (नगर अध्यक्ष, महाराजगंज), श्री श्याम बाबू शर्मा (जिला अध्यक्ष, गोरखपुर), श्री वाल्मीकि शर्मा (जिला महामंत्री गोरखपुर),आचार्य कृष्ण शर्मा (विश्वकर्मा सेवा संस्थान गोरखपुर), श्री अशोक कुमार वर्मा, श्री रविंद्र विश्वकर्मा, श्री राजू विश्वकर्मा सहित श्री विश्वकर्मा सेवा संस्थान, गोरखपुर के अन्य सदस्य शामिल थे।

ज्ञापन में विश्वकर्मा पूजा के सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व को रेखांकित करते हुए बताया गया कि पूर्व सरकारों में भी 17 सितम्बर श्री विश्वकर्मा पूजा के दिन सार्वजनिक अवकाश रहता था। उक्त दिन पर धार्मिक शोभा यात्रा, पूजन-अर्चन आदि कार्यक्रम बड़े धूमधाम से सम्पन्न किए जाते हैं। उक्त कार्यक्रम में महिला-पुरुष, छात्र-छात्राएँ, युवा, बुजुर्ग आदि सभी बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करते हैं। जिससे विश्वकर्मा समाज के लोगों को विशेष महत्व का दिन रहता है। विश्वकर्मा पूजा विश्वकर्मा समाज के साथ-साथ सम्पूर्ण बौद्धिक संस्थान विश्वकर्मा पूजा मनाते हैं, जिससे समाज में बहुतायत रूप से आस्था जुड़ी है। महासभा ने 17 सितंबर विश्वकर्मा पूजा के दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग की तथा इस मांग को शासन तक पहुंचाने और इस दिशा में त्वरित कार्रवाई की अपील की। यह कदम विश्वकर्मा समुदाय की एकता और उनके धार्मिक अधिकारों को मजबूती प्रदान करने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

98
7255 views
  
1 shares