उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: पौड़ी गढ़वाल के दुग्गड्डा ब्लॉक ग्राम पंचायत दिउला एवं मोहनी रावत में बुजुर्गों और युवाओं ने जमकर किया मतदान बुजुर्गों को गाँव वासियों ने पहुँचाया मतदान केंद्र तक।
उत्तराखंड के पौड़ी जिल्ले के डुगड्डा ब्लॉक में ग्राम पंचायत दिउला पौखाल और मोहनी रावत में युवा वोटरों में दिखा उत्साह, युवाओं ने जमकर किया मतदान, वही ग्राम दिउला में जब 85 वर्षीय बुजुर्ग श्रीमान गोवर्धन प्रसाद ने कर डाली मतदान करने की जिद्द, तो गाँव वासियों ने कंधों का सहारा देकर डेढ़ किलोमीटर पैदल चलकर पहुँचाया मतदान केंद्र, मतदान करने के बाद श्री गोवर्धन प्रसाद ने युवाओं और ग्राम वसीयों को दिया एकता का संदेश और सबको दिया आशीर्वाद, मतदान के अंतिम समय तक भी युवा और बुजुर्ग वोट डालने के लिए बूथों पर डटे रहे।