logo

उन्नाव में कानपुर-लखनऊ हाईवे पर तीन नए फ्लाईओवर बनाने की तैयारी, दिसंबर से शुरू होगा निर्माण

नेशनल हाइवे कानपुर-लखनऊ के तीन स्थानों पर फ्लाईओवर बनाए जाने की शुरुआत करने के लिए अभी लगभग पांच माह का समय लगेगा।

दही, नवाबगंज व आशाखेड़ा फ्लाईओवर के लिए डीपीआर मार्च में तैयार किए जाने के बाद अप्रैल में जा चुकी है।जिसके बाद केंद्र सरकार से बजट मिलने की हरी झंडी भी मिल गई है। बजट मिलने की स्वीकृति के साथ ही एनएचएआई पीडी कर्नल शरद सिंह ने नवंबर-दिसंबर 2025 में ही तीनों पुल बनाए जाने की शुरुआत कर देने का दावा किया है।


वहीं, पूर्व में नवाबगंज व आशाखेड़ा मे पुल बनाए जाने के लिए शुरुआती कवायद में दो बार मिट्टी की नमूना जांच की जा चुकी है।
जो कि पास भी हो चुका है। परियोजना निदेशक एनएचएआइ लखनऊ यूनिट ने बताया कि इन पुलों की डीपीआर जा चुकी है। पुल निर्माण की कवायद दिसंबर तक शुरू की जाएगी। एनएच पर फिलहाल ओवर ले का काम जारी है।

जनपद के क्षेत्र में सोहरामऊ बनी से लेकर जाजमऊ चौकी तक उक्त पुलों के बन जाने के बाद पुलों की संख्या आधा दर्जन के करीब पहुंच जाएगी। जिससे हाईवे पर यातायात की सुगमता बढ़ जाएगी। एनएच पर अब तक एनएचएआइ ने जहां नवीन मंडी के निकट वर्ष 2014 में आरओबी का निर्माण करवाया है।वहीं, गदनखेड़ा चौराहा पर लगभग छह माह पहले पुल बनकर तैयार हो चुका है।

अब बनने वाले नए पुलों की कवायद में उन्नाव की ओर से लखनऊ जाने पर दही चौकी तिराहा, नवाबगंज और आशा खेड़ा पर भी फ्लाईओवर बनेंगे। दही तिराहे पर केंद्रीय विद्यालय के सामने बने छोटे पुल को ही बढ़ाकर दही तिराहे आगे वेयर हाउस जाने वाले मार्ग के सामने तक लाया जाएगा। छोटे पुल की भी आवश्यक मरम्मत की जाएगी।


44
2437 views