logo

जर्जर स्कूल भवन और बाउंड्री वॉल हो सकता हादसा शिकायत के बाद भी ध्यान नही दे रहे अधिकारी

जर्जर स्कूल भवन और बाउंड्री वॉल हो सकती शिकायत के बाद भी ध्यान नही दे रहे अधिकारी

टीकमगढ़ शासकीय प्राथमिक शाला आदिवासी बस्ती अजनौर की बहुत ही बुरी स्थिति है कई बार शिकायत करने के बावजूद भी आला अधिकारी मौन है और इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं अगर बारिश होगी तो बच्चे कहां जाएंगे पढ़ने के लिए अभी धूप हो या कैसा भी मौसम बाहर आंगन में पढ़ाई चालू है बच्चों की लिखित में कई बार अधिकारियों को सूचना दी गई लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गयामौके पर मौजूद ग्रामवासी और हैड मास्टर श्री प्रशांत मिश्रा, श्रीकांत सैनी, मैडम प्रिती सैनी समाजसेवी अमर सिंह लोधी, विक्रम सिंह परमार, गौरीशंकर लोधी, देशराज आदिवासी,भैय्यन आदिवासी,बथू,सुकमन,पप्पू ,दीपक,तिजू,भुमना,गोकुल,रत्न आदिवासी मौजूद रहे

24
1085 views