logo

बिहार में इलेक्ट्रो होमियोपैथी की मान्यता हेतु श्री जी.एस.सत्संगी का प्रयास जारी।

सीवान । दिनांक 28 जुलाई 2025 को बोर्ड आफ इलेक्ट्रो होम्योपैथी काम्प्लेक्स सिस्टम आफ मेडिसिन पटना, बिहार के रजिस्ट्रार श्री डी के सिन्हा एवं जेपीईच मेंडिकल कालेज , सीवान के प्राचार्य डॉ. जी.एस.सत्संगी के नेतृत्व में इलेक्ट्रो होम्योपैथी की मान्यता हेतु प्रतिनिधि मंडल दुरौंधा के विधायक श्री करणजीत सिंह उर्फ ब्यास सिंह से मिलकर ज्ञापन सौंपा। विधायक महोदय को इलेक्ट्रो होम्योपैथी के संबंध में विस्तृत से प्राचार्य श्री सत्संगी ने बताया।विधायक महोदय ने आश्वासन दिया कि बिहार में इलेक्ट्रो होम्योपैथी की मान्यता के लिए प्रयास किया जायेगा।यह भी बताया गया है कि जेपीईएच मेडिकल कॉलेज द्वारा समय-समय पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाता है।

87
14533 views