logo

समाज कि प्रतिभा किया सम्मान

चित्तौड़गढ़ कपासन
उदयपुर में आयोजित अस्मिता वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता आयोजन किया गया
उदयपुर में हर साल आयोजित होने वाली खेलो इंडिया के तहत वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कपासन निवासी है अंजली शर्मा बारेगामा को 86 kg भार वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान एवं गोल्ड मेडल मिलने पर स्थानीय ब्रह्मपुरी में स्थित महर्षि च्यवन ऋषि मंदिर पर च्यवन गौंड ब्राह्मण समाज द्वारा अंजली शर्मा को साल और ऊपरना पहना कर स्वागत किया गया इस अवसर पर जगदीश बारेगामा पार्षद सुनीता शर्मा शिवलाल बारेगामा गणेश बारेगामा सुमित्रा बारेगामा लोकेश देवेश निर्मल रोहित संजय युवराज आदि उपस्थित थे

40
1489 views
1 comment