logo

पुत्र ने पिता को उतारा मौत के घाट

कानपुर ब्रेकिंग न्यूज़

मां समेत दोनों बेटों को पुलिस हिरासत में ले कर रही है पूछताछ

कानपुर देहात के थाना शिवली क्षेत्र मे
देर रात शराब को लेकर माता-पिता के बीच हो रहे विवाद को लेकर बेटे ने अपने पिता के निर्मम हत्या कर दी और साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से शव को बाइक से लेकर रातों-रात शिवली कल्याणपुर मार्ग पर संभरपुर गांव के कुछ दूरी पर सड़क के किनारे झाड़ियां में फेंक दिया और सोमवार की सुबह मां के साथ पिता की गुमशुदा की लिखाने कोतवाली पहुंचे तो पुलिस ने अलग-अलग परिजनों से पूछताछ की तो मामला प्रकाश में आया कि बडे बेटे ने ही अपने पिता की हत्या कर दी
जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के बैरी दरियाव गांव निवासी 40 वर्षीय प्रेम नारायण कमल वर्तमान प्रधान था जो शराब का आदी था आए दिन शराब के नशे में पति-पत्नी के बीच शराब को लेकर अक्सर विवाद होता था और मारपीट भी होती थी। वहीं रविवार की देर शाम पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ और मारपीट भी हुई मां के साथ हो रहे विवाद से बड़े बेटे ने अपने पिता कि किसी वस्तु से निर्मम हत्या कर दी और साक्ष्य छुपाने के लिए शव को कल्याणपुर शिवाली तिवारै पर संभरपुर के आगे कुछ दूरी पर सड़क के किनारे झाड़ियों में फेंक दिया ।सोमवार की सुबह मां बेटे पिता की गुमसुदगी दर्ज कराने कोतवाली पहुंचे तो पुलिस ने दोनों नाबालिग बेटे रवि 17 वर्ष व रंजीत 15 वर्ष और मां से अलग-अलग कड़ाई से पूछताछ की तो पता चला कि बड़े पुत्र ने ही अपने पिता की हत्या की और मामला प्रकाश में आया ।मामले के खुलने के बाद पुलिस हरकत में आई और हत्यारे बेटे को साथ में लेकर पुलिस वहां पहुंची जहां उसने अपने पिता का शव फेंका था। शव देख सबके होश उड़ गए और काफी मात्रा में ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। अपराध इंस्पेक्टर शैलेंद्र यादव ने घटनास्थल की जांच की और फोरेंसिक टीम को बुला साक्ष्य जुटाए और मां बेटों को हिरासत में ले कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

रिपोर्ट:- शशि कुमार तिवारी
कानपुर उत्तर प्रदेश

46
1370 views