logo

मुख्य अतिथि प्रीति सिंह अध्यक्ष बाल कल्याण समिति न्यायपीठ ने संस्कृत प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में विजेताओं को सम्मानित किया।

उन्नाव : उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान लखनऊ की ओर से जनपद स्तरीय संस्कृत प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन आज सिकंदरपुर सरोसी विकास खंड के आदर्शपुरम सरोसी स्थित आदर्श सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालय में किया गया। भाषा विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम मे जनपद के कोने कोने से छात्र- छात्राओं ने पहुँच कर संस्कृत प्रतिभा अन्वेषण मे संस्कृत गीत, संस्कृत वाचन, संस्कृत सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता मे प्रतिभाग किया।कार्यक्रम के आयोजक विष्णु प्रकाश बाजपेयी और संयोजिका अनीता दीक्षित ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। आचार्य छोटे लाल शास्त्री ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत गाकर आये हुए अतिथियों और प्रतिभागियों का स्वागत किया।
उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान लखनऊ द्वारा संस्कृत भाषा के प्रचार प्रसार एवं शास्त्रीय अध्ययन को बढ़ावा देने के लिए वर्ष 2023 से कक्षा 6 से लेकर स्नातकोत्तर स्तर तक के विद्यार्थियों के लिए त्रिस्तरीय संस्कृत प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता मे जनपद मंडल तथा राज्य स्तर पर आयोजित होती है।इसमें उत्तर प्रदेश में सभी विद्यालय महाविद्यालय तथा विश्वविद्यालय के छात्र प्रतिभा कर सकते हैं सभी प्रतियोगिता मौखिक आयोजित होती है इन प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों के ज्ञान स्मृति भाषा कौशल एवं शास्त्र विषय मूल्यांकन किया जाता है।
दिनांक 27/07/25 को आयोजित हुई सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान जीजीआईसी उन्नाव की छात्रा नेहा, द्वितीय स्थान जीजीआईसी उन्नाव की छात्रा आराधना तथा तृतीय स्थान आदर्श सरस्वती विद्या मंदिर सरोसी के आयुष ने प्राप्त किया। वही गीत प्रतियोगिता मे आदर्श सरस्वती विद्या मंदिर की छात्रा रूचि सिंह ने प्रथम, झंडेश्वर सामवेद संस्कृत विद्यालय बडौरा की छात्राबने द्वितीय स्थान व जीजीआईसी उन्नाव की छात्रा जागृति वर्मा अतिथि स्थान पर रही। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रीती सिंह अध्यक्ष बाल कल्याण समिति न्यायपीठ (प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट) उन्नाव ने सभी विजेता प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर उनका उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम की संयोजक डॉक्टर अनीता दीक्षित ने बताया प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने वाले विजेता को प्रोत्साहन राशि के रूप में ₹1000 द्वितीय को 800 व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता को ₹700 प्रदान किये जाएंगे। निर्णायक मंडल के रूप मे मनोज कुमारी बाजपेयी, पूर्वी दीक्षित व छोटेलाल शास्त्री मौजूद रहे।

16
167 views