logo

वैशाली सेक्टर थर्ड एफ में हो रहा बिजली की आंख मिचौली का खेल

वैशाली सेक्टर थर्ड एफ में अचानक बिजली गुल हो जाना एक आम बात हो गई । भरी गर्मी में बिजली के आने जाने से जन जीवन अस्त व्यस्त हो रहा है , साथ ही लोगों का कामकाज भी बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है । रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर थर्ड एफ वैशाली के अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह भदोरिया ने बताया कि यहां बिजली की गंभीर समस्या है ।बिजली की आंख मिचौली के खेल से यहां के निवासी परेशान है । रात को गलियों में अंधेरा छाया रहता है । स्ट्रीट लाइट जलती नहीं है ।नगर निगम विद्युत विभाग में कई बार शिकायत की गई लेकिन कोई ध्यान नहीं देता है। RWA के उपाध्यक्ष जय प्रकाश झा इसे नगर निगम की लापरवाही बताते हैं । दीपक सक्सेना , अवधेश शर्मा , तरुण गोयल , बृजेश सिंह आदि स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि यहां अघोषित बिजली कटौती पर अविलंब रोक लगाकर निर्बाध बिजली प्रदान की जाए और सभी गलियों की स्ट्रीट लाइट को जल्द से जल्द ठीक किया जाए।

37
2890 views