
सीता का कुंड शिव भक्त भगवान रंग में निकालेंगे 30 जुलाई को डिजे की धुन में कावड़ यात्रा*
*भीलवाड़ा 29जुलाई,(सोराज सिंह चौहान)*
*भीलवाड़ा जिले के बिजोलिया उपखंड क्षेत्र से खैराड़ के भटखेड़ी मेज नदी महादेव से कावड़ भरकर सीता का कुंड महादेव में 30 जुलाई दिन के 10 बजे से कावड़ यात्रा निकाली जाएगी। श्रावण मास में 108 कावड़ यात्रियों के द्वारा भगवामय वस्त्रों में रंग कर बम बम भोले के जयकारों के साथ डीजे की धुन में नाचते गाते हुए पैदल कावड़ लेकर निकाली जाएगी। यात्रा का रुट भटखेड़ी, मालका खेड़ा ,गुलजी का खेड़ा ,उन्द्रो का खेड़ा ,किशोरपुरा, मांड्या रेड्डी से सीता का कुंड महादेव में समापन होगा। आसपास के लोगों द्वारा कावड़ यात्रियों का भव्य स्वागत किया जाएगा।*
*कावड़ यात्रा आचार्य पंडित कमलेश कुमार शर्मा के सानिध्य में निकाली जाएगी। कावड़ यात्रा में विभिन्न मन्त्रोच्चार द्वारा विधि विधान पूर्वक सीता का कुंड के पवित्र जल से अभिषेक किया जाएगा।*
*पंडित बाबूलाल शर्मा ने बताया कि सावन का पावन महीने में सीता कुंड के आसपास के शिव भक्तों द्वारा 4 वर्ष से लगातार यात्रा निकाली जा रही है। इस पवित्र महीने में भगवान शंकर को मनाने के लिए एवं क्षेत्र में खुशहाली की मंगल कामना के लिए शिव भक्त तरह-तरह के जतन करते हैं। इस दौरान इस वर्ष भी 108 कावड़ के साथ भक्तों द्वारा कठिन पेदल कांवड यात्रा निकालेंगे। इसी को लेकर खैराड़ क्षेत्र के सीता का कुंड शिव भक्तों ने 28 जुलाई को बैठक आयोजित कर डीजे की धुन में कावड़ यात्रा निकालने का निर्णय लिया गया है। सभी कावड़ियां भगवा ड्रेस पहन कर कावड़ यात्रा निकालेंगे। कावड़ यात्रा से संबंधित संपूर्ण आवश्यकता पूरी कर ली गई है।*