logo

शिक्षक पर छेड़छाड़ और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप गणेशपुर विद्यालय में बच्चों से होता है अमानवीय व्यवहार, MDM की गुणवत्ता भी सवालों के घेरे में

ईसानगर (लखीमपुर खीरी):धौरहरा तहसील के ईसानगर विकासखंड अंतर्गत गणेशपुर उच्च प्राथमिक विद्यालय से एक गंभीर मामला सामने आया है, जिसमें विद्यालय के शिक्षक तिलमिस खान पर न केवल बच्चों के साथ छेड़छाड़, बल्कि धार्मिक भावना आहत करने जैसे संवेदनशील आरोप भी लगाए गए हैं।


बच्चों ने बताया कि तिलमिस खान अक्सर अपनी थाली से बच्चों को जबरन खाना खिलाते हैं, और जब कोई छात्र हिंदू धर्म के देवी-देवताओं के नाम जैसे 'राम', 'हनुमान', या 'मां दुर्गा' का उच्चारण करता है, तो उन्हें डांटते हैं और मारते-पीटते हैं।
छात्रों के अनुसार, यह व्यवहार न केवल डरावना है बल्कि धार्मिक स्वतंत्रता और मूलभूत अधिकारों का भी खुला उल्लंघन है।

इन सबके साथ, बच्चों ने यह भी बताया कि शिक्षक तिलमिस खान उन्हें गोद में उठाते हैं, शरीर पर हाथ फेरते हैं, और बीमार कहने पर अजीब तरह से सहलाते हैं, जो स्पष्ट रूप से शारीरिक शोषण की श्रेणी में आता है।



भोजन में कीड़े, सड़े फल, पतला दूध
विद्यालय में परोसे जा रहे मिड-डे मील (MDM) को लेकर भी छात्रों ने गंभीर सवाल खड़े किए हैं।
उनका कहना है कि खाने में कीड़े निकलते हैं, दूध इतना पतला होता है कि पानी जैसा लगता है, और फल के नाम पर सड़े केले दिए जाते हैं। आरोप है कि सेब शिक्षक खुद खा जाते हैं, बच्चों को नहीं मिलते।

इस पूरे मामले में इंचार्ज प्रधानाध्यापक प्रशांत शुक्ला की भूमिका भी संदिग्ध है। छात्रों ने बताया कि जब इन सब की शिकायत उनसे की जाती है तो वह उल्टे बच्चों को धमकाते हैं और मारने दौड़ते हैं।

28
253 views