प्रेम ज्योति फाउंडेशन के शाखा कार्यालय का भव्य उद्घाटन तिगांव में संपन्न
दिनांक 27 जुलाई 2025 को तिगांव, जिला पांढुर्णा में प्रेम ज्योति फाउंडेशन की एक नई शाखा का भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम सामाजिक सहयोग और सेवा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में देखा जा रहा है।🎀 उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में👉 अजय धुर्वे, राष्ट्रीय क्रांति मोर्चा जिला अध्यक्ष पांढुर्णातथा👉 ईश्वर कवाडेती, कोयतोड आदिवासी समाज संघ जिला अध्यक्ष एवं सह-संझा संयोजककी गरिमामयी उपस्थिति रही।📍 इस अवसर पर प्रेम ज्योति फाउंडेशन के मैनेजमेंट डायरेक्टर श्री श्रावण कवाडे,ब्रांच संचालक श्री लीलाधर कुमरे एवं निर्मल कमरे सहित समस्त कार्यकर्ता मौजूद रहे और कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।🌱 यह शाखा क्षेत्र में सामाजिक सेवा, शिक्षा, स्वास्थ्य और जन-जागरूकता से जुड़े कार्यों में सक्रिय रूप से योगदान देगी।🙏 समस्त ग्रामवासियों व अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए प्रेम ज्योति फाउंडेशन ने जनसेवा की दिशा में अपने संकल्प को दोहराया।"एक कदम समाज की भलाई की ओर – प्रेम ज्योति फाउंडेशन के साथ"