logo

नूनेरा बांधाखार के पास दिलदहला देने वाली सड़क हादसा,युवक की मौत तीन युवती गंभीर।

सावन सोमवार को कनकी में लगने वाले मेला एवं कनकेश्वर महादेव के दर्शन के लिए एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर निकले चार युवक युवतियां दिल दहला देने वाली दुर्घटना के शिकार हो गए। दुर्घटना इतनी भयावह थी कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं एक युवती का हाथ कलाई से कटकर अलग हो गया है। दीपका। जिले के पाली-दीपका मुख्य मार्ग पर ग्राम बांधाखार स्थित तिवरता पेट्रोल पंप के पास एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन युवतियां गंभीर रूप से घायल हो गईं। यह हादसा उस समय हुआ जब चार लोग एक मोटर साइकिल पर सवार होकर ग्राम कनकी में लगे श्रावण मेला देखने कनकी आ रहे थे। मृतक युवक की पहचान अभय के रूप में हुई है, जो खरमोरा का निवासी था। घायल युवतियों की पहचान राधा, रौशनी और आँचल के रूप में हुई है, जो नुनेरा की निवासी हैं। दुर्घटना का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

21
342 views