बरखा जी सत्कार वूमेन'एस वेलफेयर सोसाइटी द्वारा सतरंगी लहरिया जयपुर प्रताप नगर मैरिज गार्डन में किया गया।
तीज प्रोग्राम महिलाओं के लिए
इससे भाव तीज महोत्सव में विभिन्न विभिन्न प्रकार के मुख्य अतिथि आए और जिसमें 50 से ऊपर महिलाओं ने भाग लेकर अतीत का कार्य का कार्यक्रम को सफल बनाया इसमें मुख्य अतिथिविप गेस्ट में पूजा शर्मा जी रही जो की मिसेज राजस्थान मारवाड़ रह चुकी है और में से इंडिया इंटरनेशनल रह चुकी हैं। बरखा शर्मा जी अपने फाउंडेशन में बहुत अच्छे-अच्छे कार्य करवाती है। महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए और समाज सेवा में भी बरखा जी ने बहुत अपना योगदान दिया है। बरखा की एक बहुत अच्छी महिला है जो सभी को अपने साथ लेकर अच्छे-अच्छे समाज सेवा के कार्य करती हैं और टाइम मिलने पर अलग-अलग महिलाओं के लिए अच्छे-अच्छे कार्य कार्यक्रम भी करवाती हैं। आगे बढ़ाने के लिए।सत्कार वूमेन'एस वेलफेयर सोसाइटी द्वारा सतरंगी लहरिया जयपुर प्रताप नगर मैरिज गार्डन में किया गया।