logo

शहीद वॉल पर होगा सामूहिक झंडारोहण, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब के मासिक बैठक में....

स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब की बैठक सम्पन्न


प्रयागराज। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब की मासिक बैठक रविवार को क्लब के नारद सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई।

बैठक में निर्णय लिया गया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर क्लब की ओर से शहीद वॉल पर सामूहिक रूप से झंडारोहण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। झंडारोहण के उपरांत क्लब के सभी सदस्यों के लिए सहभोज (कम्युनिटी लंच) का भी आयोजन किया जाएगा। यह परंपरा क्लब द्वारा हर वर्ष निभाई जाती रही है।

बैठक की अध्यक्षता क्लब संरक्षक वीरेंद्र पाठक ने की, जबकि संचालन कार्यवाहक अध्यक्ष सैयद मोहम्मद आमिर और सचिव कुलदीप शुक्ला ने किया। इस अवसर पर क्लब के पूर्व अध्यक्ष संदीप तिवारी, पवन उपाध्याय, सलमान अहमद, संदीप वालिया, अनवर खान, गगन सिंह, पंकज शुक्ला, शिशिर गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, विशाल, आरिश खान, जी एम वैस, शमशाद खान, शकील अहमद, अंकित चौरसिया सहित क्लब के कई अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।

13
688 views