logo

मेहंदी से सजे हाथ , खनकती चूड़ियां और पारंपरिक परिधान में महिलाओं ने मनाया तीज का त्यौहार

वैशाली के सिग्नेचर ग्लोबल मॉल के सोहो में हरियाली तीज का आयोजन किया गया । यहां महिलाओं ने मेहंदी से सजे हाथ , खनकती चूड़ियां और पारंपरिक परिधान में तीज का त्यौहार मनाया । आयोजक द्वारा लगाए गए झूला पर झूलकर महिलाओं ने खूब आनंद लिया और सखियों के संग रंगारंग कार्यक्रम में सावन के गीतों पर नृत्य किया । इस कार्यक्रम की रूपरेखा रुबीना गौरी और नीलम झा द्वारा तैयार की गई । नीलम झा ने बताया कि तीज के पर्व का सभी महिलाओं को बेसब्री से इंतजार रहता है । इस आयोजन में अनुपम ठाकुर , पूनम झा , किरण , खुशबू , सुमन ,डिंपल आदि महिलाओं ने भरपूर आनंद उठाया ।

16
908 views