logo

शिविर में विधिक साक्षरता की दी गई जानकारी

जौनपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में शुक्रवार को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय प्रशांत कुमार सिंह की अध्यक्षता में तहसील सभागार बदलापुर में विधिक साक्षरता व जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान महिलाओं को निशुल्क विधिक सहायता, राष्ट्रीय मध्यस्थता अभियान एवं राष्ट्रीय लोक अदालत, राज्य एवं केंद्र द्वारा संचालित योजनाओं आदि विषयों की जानकारी दी। सचिव पूर्णकालिक अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रशांत कुमार सिंह ने राष्ट्रीय मध्यस्थता अभियान एवं राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक वादों का निस्तारण मध्यस्थता के द्वारा और राष्ट्रीय लोक अदालत के दिन निस्तारित कराया जाए। सचिव द्वारा बताया गया कि प्राधिकरण में पीड़ित वंचित महिलाओं बच्चों व अन्य वर्गों के लिए निशुल्क सेवाएं उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त सचिव द्वारा प्राधिकरण के कार्यों और उद्देश्यों पर भी विस्तार पूर्वक प्रकाश डालते हुए सुलह के योग्य मुकदमों के निस्तारण के लिए आवाहन किया गया।

संचालन करते हुए डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल डाॅ.दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण को वैकल्पिक न्याय प्रणाली के रूप में 1980 के दशक में बनाया गया, जिसके मुख्य दिशा निर्देश जस्टिस पीएन भगवती व जस्टिस वी कृष्णा अय्यर थे। पैनल अधिवक्ता देवेंद्र कुमार यादव ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के समस्त निशुल्क योजनाओं के बारे में महिलाओं को विस्तार से जागरूक किया और साथ ही तेजाब पीड़ित लोगो को किस प्रकार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा सहायता प्रदान की जाती है। इस मौके पर तहसील सभागार बदलापुर के केंद्रीय नाजिर हमीद, पीएलवी रीमा पाल, चंद्रावती निगम, रिंकी देवी, दीपमाला, अंतिमा शर्मा, मालती आदि उपस्थित रही।

9
339 views