सपोटरा में रात की बिजली कटौती बनी बड़ी समस्या,
राजस्थान के सपोटरा कस्बे में इन दिनों आमजन दोहरी परेशानी से जूझ रहे हैं। एक ओर जहां रात के समय बार-बार बिजली की कटौती हो रही है, वहीं दूसरी ओर बरसात के चलते मच्छर, कीड़े-मकोड़ों का आतंक भी लोगों की दिनचर्या को बुरी तरह प्रभावित कर रहा है।
स्थानीय निवासियों के अनुसार, बीते तीन-चार दिनों से दिन की तुलना में रात को ज्यादा बिजली गुल हो रही है। जब लोग आराम करना चाहते हैं, तब घंटों तक बिजली नहीं रहती। गर्मी, उमस और मच्छरों के कारण बुजुर्ग, बच्चे और बीमार लोग खासे परेशान हैं।
बरसात के समय उभरी दूसरी बड़ी समस्या – मच्छरों और कीड़ों का कहर
बारिश के बाद जगह-जगह पानी भरने और नमी के कारण मच्छरों, मक्खियों और अन्य हानिकारक कीटों की संख्या तेजी से बढ़ी है। इससे बीमारियों के फैलने का खतरा भी मंडरा रहा है।
"रात में जब सबसे ज्यादा बिजली की ज़रूरत होती है, तभी कटौती होती है। ऊपर से मच्छरों का हमला। छोटे बच्चे और बुजुर्ग सो नहीं पा रहे हैं।" – स्थानीय निवासी
लोगों ने प्रशासन और बिजली विभाग से मांग की है कि –
रात में बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।