बिहार के स्वास्थ्य मंत्री से जेपीईएच मेडिकल कॉलेज के प्रतिनिधि मंडल ने इलेक्ट्रो होमियोपैथी के सरकारी बोर्ड के गठन की मांग की।
सीवान।जेपीईएच मेडिकल कॉलेज, सीवान के रजिस्ट्रार डा. डी. के. सिन्हा एवं प्राचार्य डा. जी.एस. सत्संगी बिहार के स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडे से दिनांक 26 जुलाई को महावीरी सरस्वती विद्मंयदिर, विजय हाता में आयोजित गुरु- शिष्य परम्परा उत्सव कार्यक्रम में मुलाकात कर पूर्व में दिये गये इलेक्ट्रो होमियोपैथिक की मान्यता हेतु सरकारी बोर्ड का गठन करने के लिए दिये गये ज्ञापन के संबंध में वार्ता की। मंत्री महोदय से अनुरोध किया गया कि बिहार में इलेक्ट्रो होमियोपैथी की मान्यता के लिए एक सरकारी बोर्ड का गठन किया जाए जिससे इलेक्ट्रो होमियोपैथी को बिहार में जल्द से जल्द मान्यता प्राप्त हो। इस दौरान जनपद के अन्य चिकित्सक भी उपस्थित रहे।