logo

जिला कलक्टर के निर्देशन में चिकित्सा विभाग चित्तौड़गढ़ ने टीबी उन्मूलन के लिए कसी कमर, 27 से 31 जुलाई तक चलेगा अभियान पढ़े चुण्डावत श्याम सिंह की खबर ✍️

चित्तौड़गढ़। प्रदेश को टीबी (क्षय) मुक्त बनाने के लिए तेजी से हो रहे प्रयासों के अंतर्गत 27 से 31 जुलाई तक विशेष निक्षय मित्र बनाओ अभियान का आयोजन किया जा रहा है। अभियान की शुरुआत जिले के शासन प्रभारी श्री आलोक गुप्ता और जिला कलक्टर आलोक रंजन के निर्देशन में आयोजितजिला स्तरीय वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत निश्चय पोषण सहायता अभियान की की शुरुआत इस अभियान में जिले के टीबी मरीजों को पोषण किट देने के लिए चिकित्सा विभाग के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी स्वेच्छा से निक्षय मित्र बनेंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ताराचंद गुप्ता ने बताया कि जिला कलक्टर डॉ. आलोक रंजन के निर्देशन में जिला चित्तौड़गढ़ में करीब 488 निक्षय मित्र बनाए जा चुके है, जो

कि टीबी के मरीजों को पोषण किट उपलब्ध करवा रहे है। इसी क्रम में 27 से 31 जुलाई तक चिकित्सा विभाग विशेष अभियान चलाकर अपने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निक्षय मित्र के रूप में पंजीकृत करेंगे एवं अधिक से अधिक टीबी मरीजों को पोषण सामग्री उपलब्ध करवाएंगे। जिले में समस्त स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा 1000 पोषण किट वितरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है

जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ राकेश कुमार भटनागर ने बताया कि राज्य स्तर से निदेशक (जन स्वास्थ्य) डॉ. रवि प्रकाश शर्मा एवं राज्य क्षय रोग अधिकारी डॉ. पुरुषोतम सोनी द्वारा अभियान को सफल बनाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए एवं मार्गदर्शन प्रदान किया। खण्ड स्तर पर भी अभियान में अधिक से अधिक चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों को शामिल होने के लिए दिशा-निर्देश दिए गए हैं। जिला स्तरीय कार्यक्रम में भरत कुमार शर्मा जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं पर्वत सिंह राव एसटीएस और सत्यनारायण शर्मा, एएनएम, चिकित्सा कर्मी उपस्थित थे चिकित्सा विभाग आमजन से इस अभियान को लेकर सहभागिता की अपील करता है कि अधिक से अधिक टीबी मरीजों को पोषण किट उपलब्ध करवाएं ताकि चित्तौड़गढ़ जिला टीबी मुक्त बन सके।

25
2610 views