व्यापार संघ की बैठक का सकारात्मक असर, माह की 27 तारीख को बालेसर मार्केट बंद
बालेसर। जोधपुर के बालेसर कस्बे में कई वर्षों से हर माह की 27 की व्यापार संगठन द्वारा बंद का निर्णय है।
लेकिन आंशिक रूप से बंद के अलावा बाजार खुला रहता है। गत दिवस व्यापारियों ने बैठक कर संगठित रहने ओर हर माह 27 को अपने प्रतिष्ठान बंद रखने का निर्णय लिया। जो आज सफल रहा ओर व्यापारियों ने स्वेच्छा से प्रतिष्ठान बंद रखे।
व्यापार संगठन ने वाट्सअप ग्रुप बना कर बंद संबंधी सूचनाएं भी प्रेषित की।