
कोंच रोड़ पुल निर्माण मेंधांधली के खिलाफ उमड़ा जन सैलाव साइड रोड नहीं तो निर्माण नहीं का लगाया नारा अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल पर बैठे क्षेत्रीय लोग
उरई कोंच रोड़ सुहाग महल के पास निर्मला दिन पुल के निर्माण में भारी लापरवाही तथा संबंधित निर्माणदायी संस्था की गुंडागर्दी देखने को मिल रही है, यहां फरवरी माह में ब्रिटिश कालीन पुल को ध्वस्त कर दिया गया था,इसके बावजूद आवागमन हेतु कोई पुख्ता व्यवस्था नहीं की गई थी। जबकि नियमानुसार पुल निर्माण के दौरान या ध्वस्तीकरण के पूर्व आवागमन के लिए साइडरोड बना दिया जाता है,जैसा कि वर्तमान समय में अन्य स्थान जहां पुल का निर्माण चल रहा है वहां बनाए गए हैं।लेकिन कोच रोड पर सुहाग महल के पास बनने वाले पुल निर्माण के दौरान लोगों के आवागमन के लिए कोई पुख्ता व्यवस्था नहीं की गई फरवरी माह में जब कार्य शुरू हुआ तब लोगों ने संबंधित ठेकेदार से जब अनुरोध किया तब आसपास का कचरा उठाकर नाले की जलधारा से एक मीटर के ऊपर मिट्टी डालकर उबड खाबड रास्ता बना दिया गया था,ज़ब कि हर।वर्ष बरसात में यह छोटा नाला विकराल रूप ले लेता है कई बार बाढ़ की स्थिति पैदा हो जाती है, घनी बस्तियों में जल भराव हो जाता है