झालावाड़ स्कूल हादसे में अब तक 7 बच्चों की मौत की पुष्टि हुई है और करीब 22 बच्चे घायल हैं
राजस्थान के झालावाड़ जिले में स्कूल हादसे में अब तक 7 बच्चों की मौत की पुष्टि हुई है और करीब 22 बच्चे घायल हैं सरकार ने घोषणा की है:1. मृत बच्चों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये सहायता राशि दी जाएगी2. एक सदस्य को संविदा पर सरकारी नौकरी मिलेगी3. हादसे के जिम्मेदार पांच शिक्षक व अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है4. हादसे की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं और घायलों के इलाज के पूरे इंतजाम किए जा रहे हैंऔर जिस स्कूल में यह हादसा हुआ है उसकी क्षतिग्रस्त बिल्डिंग के लिए राज्य सरकार ने एक करोड रुपए की राशि स्वीकृत की है निर्माण के लिए.