
कांगड़ा सेवियर ग्रुप ने रक्तदान शिविर में 120 यूनिट रक्त किया एकत्रित।
कांगड़ा सेवियर ग्रुप जो कि रक्तदान के क्षेत्र में काम करता है, ने आज अपना वार्षिक सम्मान समारोह बनोई नजदीक गगल एयरपोर्ट के एक निजी होटल में मनाया। रक्तदान शिविर में 120 यूनिट रक्तदान किया गया। आए हुए रक्तदानी सज्जनों को प्रशंसा सर्टिफिकेट तथा एक पौधा देकर मुख्य अतिथि शिल्पी बैगता, विशेष अतिथि एसडीएम शाहपुर करतार चंद ग्रुप के प्रेसिडेंट वीरेंद्र चौधरी ने सम्मानित किया। मुख्य अतिथि शिल्पी बैगता ने अपने संबोधन में कहा कि रक्तदान कोई साधारण काम नहीं है, रक्तदान करने से एक तो हम जरूरतमंदों की मदद करते हैं तथा साथ ही इससे समाज में एक अच्छा वातावरण बनता है।
विशेष अतिथि एसडीएम करतार चंद अपने संबोधन में कहा हम सबको रक्तदान करना चाहिए तथा समाज में नशे से दूर रहना चाहिए। कांगड़ा सेवियर के प्रेसिडेंट वीरेंद्र चौधरी ने विस्तृत तरीके से कांगड़ा सेवियर के द्वारा किए गए डोनेशन तथा कार्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम सबको हर 3 महीने बाद रक्तदान करना चाहिए।
शिविर में टांडा मेडिकल कॉलेज पैथोलॉजी डिपार्टमेंट से डॉक्टर अंजली तथा उनकी टीम मौजूद रही। कार्यक्रम में ज्ञान ज्योति कॉलेज के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गई। इस अवसर पर बीडीसी सदस्य विजय, स्थानीय पंचायत प्रधान रवि, पूर्व प्रधान रविंद्र बाबा, जीवन, नरेंद्र त्रेहन, शालीमा, अजय धीमान, अभिनव, कशिश तथा कांगड़ा सेवियर की ओर से तरुण धीमान, तरुण तलवार, पवन गुप्ता, शिव शंकर, परविंदर सिंह, राजीव चौधरी,मनीष भल्ला, रंजन, रितेश ग्रोवर,अरविंद ठाकुर आदि मौजूद रहे। #कांगड़ा #kangra
संवाददाता: अंकित वालिया कांगड़ा।